बागली (हीरालाल गोस्वामी)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भारत तिब्बत समन्वय संघ एवं रोटी बैंक क्लब द्वारा बागली नगर सहित आसपास की महिलाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर चारबर्डी ग्राम पंचायत की पुष्पाबाई का भी सम्मान किया गया। पुष्पाबाई ग्रामीण क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाकर बच्चों की शिक्षा दीक्षा और परिवार का संचालन कर रही है। वही फूलबाई डाबर जनपद विभाग में कार्यरत हैं। उनके पति की मृत्यु 2016 में अज्ञात कारणों से हो गई थी। उनके स्थान पर अनुकंपा नौकरी कर रही श्रीमती डाबर ने अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दी, जिसमें एमबीबीएस और आईपीएस भी शामिल है। तीसरी बेटी आयुर्वेद चिकित्सक की परीक्षा दे रही है। नगर की महिला चिकित्सक डॉ ऋतु उदावत का भी सम्मान किया गया। कोविड काल में उनका बागली नगर सहित आसपास के गांवों में विशेष योगदान रहा। कमलाबाई घनश्याम तवंर, तेजूबाई टाक, शांतिबाई सोनी, रईसा बी, स्वर्ण कौर भाटिया, ताराबाई योगी, उमाबाई व्यास, जवाहर अली बोहरा, जानकी कुंवर बाई आदि का सम्मान किया गया। इस अवसर पर भारत तिब्बत समन्वय संघ और रोटी बैंक क्लब की सदस्य शोभा गोस्वामी, निर्मला कारपेंटर, शोभा सिसोदिया, सुनीता उदावत, रश्मि योगी, कृति शर्मा, प्रमिला तंवर
आदि उपस्थित थीं।
Leave a Reply