Maharashtra: अलीबाग बैलगाड़ी दौड़ के दौरान घायल दो बुजुर्गों की मौत

Posted by

Share

[ad_1]

Alibaug bullock cart race

प्रतिरूप फोटो

Google Creative Common

दौड़ सात मार्च को अलीबाग में हुई थी और मृतकों की पहचान विनायक जोशी (70) और राजाराम गुरव (75) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, “इलाज के लिए मुंबई ले जाने के दौरान जोशी की मौत हो गई, जबकि गौरव की बुधवार को मौत हुई।

अलीबाग। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में बैलगाड़ी दौड़ के दौरान घायल हुए दो वरिष्ठ नागरिकों की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दौड़ सात मार्च को अलीबाग में हुई थी और मृतकों की पहचान विनायक जोशी (70) और राजाराम गुरव (75) के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा, “इलाज के लिए मुंबई ले जाने के दौरान जोशी की मौत हो गई, जबकि गौरव की बुधवार को मौत हुई।

उन्हें चोट दौड़ के बीच में बैलों के बेकाबू हो जाने के कारण लगी।”
उन्होंने कहा कि दौड़ कथित तौर पर जिला कलेक्टर की अनुमति के बिना आयोजित की गई थी और लापरवाही बरतने, निर्धारित आदेशों की अवहेलना करने और अन्य अपराधों के लिए भारतीय दंड संहिता के तहत एक मामला दर्ज किया गया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *