– मालवा निमाड़ में अप्रैल से दिसंबर तक 1.36 लाख कनेक्शनों की जांच
इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल से दिसंबर तक 1.36 लाख कनेक्शनों की जांच की है। इस दौरान अनियमितता, नियम विरूद्ध विद्युत उपयोग, चोरी इत्यादि के 33500 प्रकरण बनाए गए हैं।
प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया कि जारी वित्तीय वर्ष के नौ माह के दौरान इंदौर सहित सभी 15 जिलों में फील्ड के अलावा विजिलेंस की टीमों के माध्यम से चैकिंग की गई। सबसे ज्यादा इंदौर और धार जिले में 18 हजार स्थानों पर चैकिंग हुई, खंडवा में 15 हजार, रतलाम में 12 हजार, खरगोन में 11 हजार, उज्जैन जिले में 9500 स्थानों पर चैकिंग की गई। अन्य जिलों में 4000 से 8000 कनेक्शनों की चैकिंग बिजली कंपनी की टीमों के माध्यम से की गई। कंपनी क्षेत्र में दिसंबर अंत तक 33500 प्रकरण बनाए गए। इनमें विद्युत चोरी व अन्य अनियमितताओं के प्रकरण शामिल है। कुल 82 करोड़ की राशि के प्रकरण बनाए गए है। प्रबंध निदेशक सुश्री सिंह ने बताया कि विद्युत कनेक्शनों की जांच एवं गड़बड़ी पाए जाने पर प्रकरण बनाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
नियमानुसार कनेक्शन लेने व चोरी न करने की अपील-
कंपनी के मुख्य सतर्कता अधिकारी कामेश श्रीवास्तव ने बताया कि उपभोक्ता जिस प्रयोजन के लिए विद्युत उपयोग करना हो, इसके हिसाब से कनेक्शन ले। विद्युत चोरी नहीं करे, घरेलू बिजली से व्यावसायिक गतिविधियां संचालित नहीं करे। पहले की तुलना में अधिक उपकरण हो तो लोड नियमानुसार बढ़ाएं। गड़बड़ी मिलने पर एक वर्ष तक की बिलिंग एवं उतनी पैनल्टी लगाई जाती है।
Leave a Reply