दैनिक जीवन में रसायन शास्त्र की भूमिका पर मॉडल व पोस्टरों का प्रदर्शन
पीपलरावां (रईस मंसूरी)। शनिवार को नगर के शासकीय महाविद्यालय में रसायन शास्त्र विभाग ने एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष कविता शर्मा, विशिष्ट अतिथि पार्षद देवनारायण शर्मा रहे। कार्यक्रम में रसायन शास्त्र के विद्यार्थियों ने “दैनिक जीवन में रसायन शास्त्र की भूमिका” शीर्षक पर माॅडल एवं पोस्टरों का प्रदर्शन किया। इसमें ग्लोबल वार्मिंग, ग्रीन हाउस प्रभाव, एसिड रैन वाटर प्यूरीफिकेशन, हैंड सेनेटाइजर, खाद्य सामग्री में मिलावट, डिटरजेन्ट आदि को प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. संजय खेड़े ने की। संचालन रसायन शास्त्र विभाग की प्राध्यापिका डॉ. वंदना राजपूत ने किया व आभार डाॅ. ममता पाल ने माना। कार्यक्रम में महाविद्यालय संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Leave a Reply