[ad_1]
Pic: ANI
नई दिल्ली/मुंबई. आज यानी गुरुवार को महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और बीजेपी (BJP) की गठबंधन वाली सरकार बजट पेश करने वाली है। जी हां, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) साल 2023-24 के इस बजट को विधानसभा के पटल पर पेश करेंगे।
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बजट की प्रतियां लेकर राज्य विधानसभा पहुंच चुके हैं। उन्होंने बजट पेश करने से पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। फडणवीस दोपहर करीब 2 बजे बजट भाषण शुरू करेंगे। पता हो कि महाराष्ट्र विधानसभा का चार सप्ताह का बजट सत्र बीते 27 फरवरी से शुरू हुआ और 26 मार्च तक चलेगा।
Mumbai | Maharashtra’s Deputy CM and Finance Minister Devendra Fadnavis to present Budget in the Assembly. He garlanded the statue of Chhatrapati Shivaji Maharaj ahead of the presentation of the Budget. pic.twitter.com/vHYeaN83p5
— ANI (@ANI) March 9, 2023
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सत्ता परिवर्तन के बाद बनी शिवसेना-बीजेपी की गठबंधन सरकार का ये पहला बजट होगा। इस बजट से प्रदेशवासियों को बहुत उम्मीदें हैं। ऐसी भी खबर है कि मुंबई, ठाणे, पुणे नगर निगम सहित राज्य में स्थानीय निकायों के चुनावों को ध्यान में रखते हुए, यह संभावना है कि सरकार बजट में शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को राहत देते हुए कृषि क्षेत्र पर अब अपना ध्यान केंद्रित करेगी।
ऐसी भी खबर है कि BJP-शिंदे सरकार का इस बजट में शिक्षा-स्वास्थ्य के साथ-साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर भी जोर दे सकती है। बेहतर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार शिक्षा क्षेत्र को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं लोगों को और बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए नए अस्पताल भी बनाए जा सकते हैं। ये ऐलान भी इस बार सरकार अपने इस बजट में कर सकती है।
[ad_2]
Leave a Reply