[ad_1]
ठाणे : बुधवार 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के अवसर पर शिल्पा सोनोने (Shilpa Sonone) के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमिटी (Congress Committee) की महिला कार्यकर्ताओं (Women Activists) ने मोदी सरकार द्वारा घरेलू सिलिंडर (Domestic Cylinders) के दाम बढ़ाए जाने का पुरजोर विरोध किया। इस दौरान शिल्पा सोनोने ने कहा कि हमने सिलिंडर बजाकर विरोध किया। क्योंकि इस सिलेंडर के बजने की आवाज मोदी तक पहुंचे।
उन्हें इस घरेलू गैस सिलेंडर मूल्य वृद्धि को तत्काल रद्द करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इतनी मुश्किलों के बाद भी महिलाएं अपनी दुनिया की गाड़ी खींचने की कोशिश कर रही हैं। शिल्पा सोनोने और उनकी साथी महिलाओं ने घर के गैस सिलेंडर की हल्दी और माला से पूजा की। इसके बाद सभी ने सिलेंडरों को जोर से पटक दिया और मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें
इस मौके पर ठाणे शहर महिला कांग्रेस महासचिव वसुधा गायकवाड़, सोशल मीडिया की मानसी भाटकर, मृणाल भाटकर, हौसिला यादव, विद्यावती मोरया, इंद्रमती मोरया, आरती यादव, लीलाबाई बाविस्कर, वैजंता अबनावे, मनीषा अबनावे, आरती अबनावे, ज्योति सावंत, अनीता राजभर, सुनीता लखन, गायत्री विश्वकर्मा, चंदा यादव, सुनीता घाटे, लता मेंहगड़े, सरिता पाठक, मालती मोरया, इंद्रमती मोरया, श्रीमती संध्या, पूजा थोराट, अंशु यादव, चंदा कोचर आदि मौजूद रहीं।
[ad_2]
Source link
Leave a Reply