[ad_1]
मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) के उम्मीदवार के तौर पर थॉमस ए संगमा ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। विधानसभा अध्यक्ष को बृहस्पतिवार को चुना जायेगा।
शिलांग। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के वरिष्ठ नेता एवं सत्तारूढ़ मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) के उम्मीदवार के तौर पर थॉमस ए संगमा ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
विधानसभा अध्यक्ष को बृहस्पतिवार को चुना जायेगा।
विधानसभा के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तुराल सीट से विधायक थॉमस ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। उन्होंने बताया कि अब तक अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कोनराड के. संगमा के नेतृत्व वाले एमडीए को 44 विधायकों का समर्थन प्राप्त है जिसमें एनपीपी के 25 विधायक शामिल हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़
[ad_2]
Source link
Leave a Reply