[ad_1]
नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां की राजधानी मुंबई (Mumbai) के घाटकोपर (Ghatkopar) इलाके में निर्माणाधीन इमारत की दीवार का हिस्सा गिरने से 8 लोग घायल हो गए हैं। हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
मामले पर BMC ने जानकारी देते हुए कहा कि, मुंबई के घाटकोपर इलाके में निर्माणाधीन इमारत(G+1) की दीवार का एक हिस्सा गिरने से 8 लोग घायल हो गए। फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी घायलों का पास के अस्पताल में इलाज जारी है।
Maharashtra | 8 people were injured after a part of wall of a under construction structure (G+1) collapsed in the Ghatkopar area of Mumbai, No casualties: BMC (04/03)
— ANI (@ANI) March 4, 2023
गौरतलब है कि, बीते साल अक्टूबर 2022 में नवी मुंबई (Navi Mumbai) के कोपर खैराने इलाके स्थित बोनकोडे गांव में रात करीब 10।30 बजे एक चार मंजिला इमारत ढह गई थी। जिसके बाद वहां मौके पर भयंकर अफरा-तफरी मच गई थी।
वहीं बीते साल 19 अगस्त को भी, मुंबई के बोरीवली पश्चिम में साईबाबा नगर में एक चार मंजिला इमारत ढह गई थी। हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं थी। तब ऐसा बताया गया था कि इमारत पहले से ही काफी क्षतिग्रस्त थी। ऐसे में प्रशासन ने इसे पहले से ही खाली करा दिया था।
[ad_2]
Source link
Leave a Reply