– युवा दिवस पर सूर्य नमस्कार कर स्वामी विवेकानंद के विचारों को किया आत्मसात
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। कामठखेड़ा स्थित एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य परसराम पिंडोरिया ने की। अपने संबोधन में उन्होंने सूर्य नमस्कार की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा, कि सूर्य हमारी पौराणिक आस्था और ऊर्जा का केंद्र है। उन्होंने सूर्यनमस्कार को पूर्ण व्यायाम और सर्वांग आसनों का योग बताते हुए इसके लाभों पर प्रकाश डाला। पिंडोरिया ने कहा, कि नियमित सूर्यनमस्कार और योगाभ्यास से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक संतुलन भी मजबूत होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे अपनी दिनचर्या में योग, प्राणायाम और आसनों को सम्मिलित करें ताकि उनका स्वास्थ्य और एकाग्रता बेहतर हो।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामसिंह ओसारी ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक विचारों और उनके आदर्शों पर चर्चा की। उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने और अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान रेडियो पर स्वामी विवेकानंद का प्रेरणादायक उद्बोधन और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश भी सुनाया गया। इसके बाद विद्यार्थियों को सामूहिक रूप से विभिन्न यौगिक क्रियाओं और प्राणायामों का अभ्यास कराया गया, जिसमें अनुलोम-विलोम, भस्त्रिका, कपालभाति, उद्गीत और सूर्यनमस्कार शामिल थे। इन गतिविधियों का उद्देश्य विद्यार्थियों को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाना था।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक ओमप्रकाश यादव, देवकरण चौहान, ललिता पाटीदार, मंजू वास्केल, अनीता शुक्ला, प्रेमनारायण पाटीदार और मुकेश पाटीदार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश तंवर ने किया। आभार प्रदर्शन गुलाबसिंह वास्केल ने किया।
Leave a Reply