भारतीय किसान संघ की जिला बैठक में कार्यों की समीक्षा कर लिए महत्वपूर्ण निर्णय

Posted by

Share

Bhartiya kisan sangh

– गुजरात में फरवरी में होगा राष्ट्रीय अधिवेशन

देवास। भारतीय किसान संघ के देवास और कन्नौद जिले की संयुक्त बैठक किसान भवन मंडी, हाटपिपल्या में आयोजित की गई।

संयुक्त बैठक में संगठन के कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

बैठक का शुभारंभ मां भारती और भगवान बलराम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं का परिचय हुआ और संगठन से जुड़े वरिष्ठ अतिथियों ने अपना उद्बोधन दिया।

मालवा प्रांत संगठन मंत्री अतुल माहेश्वरी ने बताया कि 21 से 23 फरवरी 2025 तक गुजरात के बनासकांठा में अखिल भारतीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रदेश, प्रांत और जिले से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे। उन्होंने अधिवेशन को सफल बनाने के लिए संगठन की सक्रियता और भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया।

संगठनात्मक मजबूती पर जोर-
प्रांत महामंत्री रमेश दांगी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा, कि भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होते हैं।

Bhartiya kisan sangh

रामप्रसाद सूर्या ने कहा, कि संगठन की बैठकें हर स्तर पर नियमित रूप से होनी चाहिए, क्योंकि ये संगठन को जीवंत और सक्रिय बनाए रखने का मूल आधार हैं। उन्होंने ग्राम समिति को मजबूत करने और हर कार्यकर्ता को अपने गांव व आसपास के दो गांवों में बैठक आयोजित करने की जिम्मेदारी दी।

पिछले कार्यों की समीक्षा और नई योजना-
बैठक के दौरान पिछले महीने में किए गए कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। आगामी कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई और जिला स्तर पर योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए गए। जिला अध्यक्षों ने सभी तहसीलों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की और तहसील स्तर पर होने वाली बैठकों की तिथियां तय कीं।

प्रचार और परिवार भाव का आह्वान-
प्रचार-प्रसार प्रमुख गोवर्धनलाल पाटीदार ने कहा, कि हर कार्यकर्ता को संगठन को परिवार की तरह मानते हुए कार्य करना चाहिए। संगठन की सफलता और मजबूती के लिए सभी को आपसी सहयोग और एकजुटता के साथ कार्य करना होगा।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ता-
इस बैठक में कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रांत सदस्य आनंद आंजना, संभागीय मंत्री बहादुरसिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष हुकुमचंद पटेल, कन्नौद जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश टांडी, जिला मंत्री शेखर पटेल, गोरेलाल गुर्जर, डॉ. बाबूलाल चौधरी, राकेश जाट, प्रचार प्रमुख नारायण मंडलोई, चंपालाल मुकाती, केदार पाटीदार, माखन नाहर, गोकुल चौहान, कालूसिंह राजपूत, विजेंद्र सेंधव, ईश्वर पटेल, बृजेश नागर, रामनारायण यादव, ओम प्रकाश पाटीदार, अनिल पाटीदार, सतीश प्रजापत, शिवशंकर गेहलोत, हरिओम मंडलोई, ओमप्रकाश यादव, हुकुम सेंधव, और अन्य जिला कार्यकारिणी सदस्य तथा तहसील अध्यक्ष, मंत्री व कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *