,

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022:  शहर में बैकलेन भी नजर आ रहे स्वच्छ

Posted by

आयुक्त ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, संबंधितों को दिए निर्देशदे

देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत शहर को पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त करने की कवायद तेज हो गई है। शहर की मुख्य सड़कों से लेकर गली-मोहल्ले साफ नजर आ रहे हैं। मोहल्लों में मकानों के पीछे की गलियाें को भी गंदगी से मुक्त किया जा रहा है। पहले मकानों के पीछे नालियों में गंदगी फैली रहती थी, जिसे सीवरेज योजना अंतर्गत कवर्ड किया जा चुका है। नालियां कवर्ड होने और सीवरेज लाइन से जुड़ने के कारण अब रहवासियों को बदबू से भी निजात मिल चुकी है। नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान स्वयं दौरा करते हुए स्वच्छता संबंधी माॅनीटरिंग कर रहे हैं।

नगर निगम आयुक्त श्री चौहान ने स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा किया। विशेषकर उन्होंने बेकलेन की सफाई पर जोर दिया। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ मोहल्लों की बेकलेन का निरीक्षण किया। मोहल्लों में उन्होंने आमजन से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। समस्याअों को जान कर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त श्री चौहान ने कहा कि शहर में सफाई रखना हम सभी की जवाबदारी है। नगर निगम तो स्वयं अपने प्रयास कर रहा है, लेकिन आमजन को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा। सड़कों पर कचरा ना फेंकते हुए कचरा गाड़ी में ही डाले। अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ व प्रदूषणमुक्त बनाए रखने में सहयोग करें। उल्लेखनीय है कि नगर निगम सीमा में स्वच्छता बनी रहे, इसलिए रात्रिकालीन सफाई भी करवाई जा रही है। साथ ही मुख्य सड़कों पर डिवाइडर के समीप जमी धूल को मशीन के माध्यम से हटाया जा रहा है। व्यवस्था में कसावट होने से जो गली-मोहल्लों में जो खाली प्लाट कचरे से पटे रहते थे, अब वे भी साफ-सुथरे नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *