देवास। परीक्षा के दौरान वाहन की डिक्की में रखे मोबाइल फोन लॉक खोलकर चुराने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार केपी कॉलेज में वार्षिक परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा टू व्हीलर की डिक्की का लॉक खोल उसमे रखे मोबाइल चोरी किए जा रहे हैं। प्रेस्टीज कॉलेज की बीबीए तृतीय वर्ष की छात्रा मनस्वी अनिलसिंह ठाकुर केपी कॉलेज में गत दिवस परीक्षा देने टू व्हीलर से गई थी। उनका मोबाइल गाड़ी की डिक्की में रखा हुआ था। परीक्षा समाप्त होने पर जब गाड़ी की डिक्की का लाक देखा तो खुला हुआ मिला। घटना की सूचना नाहर दरवाजा पुलिस को दी गई। बताया जाता है यहां पर 10 से 12 मोबाइल चोरी हो चुके है। केपी कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं। नेशनल यूनिटी ग्रुप के सुनीलसिंह ठाकुर, हटेसिंह दरबार, जयसिंह, रोहित उपाध्याय, वीएस पाटीदार, रवि ठाकुर, नवीन पंडित, डा. धीरज वर्मा, अभिजीतसिंह गौड़ आदि ने कहा कि परीक्षा के दौरान केपी कॉलेज में छात्र-छात्राओं के वाहन से डिक्की का लॉक खोल मोबाइल चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। आसामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाना चाहिए।
Leave a Reply