महाशिवरात्रि नजदीक आते ही हरेक आत्मा में भक्ति और अध्यात्म का ज्वार उमड़ता है-हेमलता दीदी

Posted by

देवास। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कालानी बाग सेंटर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिव ध्वजारोहण एवं शिव जयंती महोत्सव पर्व मनाया गया। संस्था की इंदौर जोन निर्देशक हेमलता दीदी, महाराज विक्रमसिंह पवार, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, मां चामुंडा सेवा समिति प्रमुख रामेश्वर जलोदिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर संस्था इंदौर जोन निर्देशक हेमलता बहन ने अपने उद्बोधन में शिव महिमा की विस्तारपूर्वक व्याख्या करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि पर्व हमें परम शक्ति परमपिता की याद दिलाता है। महाशिवरात्रि पर्व नजदीक आते ही हर एक आत्मा के दिल में भक्ति और अध्यात्म का जो ज्वार उमड़ता है, उसके पीछे यही रहस्य है कि है वह यादगार है, वह यादगार दिन है, किसी साधारण हस्ती का नहीं। आत्मा के सर्व आत्माओं के देवताओं के भी धर्मात्माओं के भी सर्वपिताओं के भी पिता परमपिता शिव परमात्मा का अवतरण दिवस है। हम उन भाग्यशाली आत्माओं में से है, जिन्होंने उस परमात्मा की लीलाओं को देखने का सौभाग्य पाया है। परमात्मा जब धरा पर अवतरित हुए और नजर इस संसार पर दौड़ाई कि कौन मेरा है, कोन मेरे कार्य में आने लायक है, हमारा सौभाग्य है कि इस संसार में परम विभूतियों, परमपिता शिव को अनुभव व अनुभूति करने का अवसर मिला है। इस अवसर पर महाराज विक्रमसिंह पवार ने कहा कि संस्था द्वारा किए जा रहे मानव उत्थान के सेवा कार्यों का जो अलख जगाया है, वह अनुकरणीय है, सेवा की मिसाल है। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी एवं जिला संचालिका प्रेमलता दीदी, बहन मनीषा, बहन हेमा सहित खातेगांव, कन्नौद, हाटपीपल्या, सोनकच्छ, टोंकखुर्द आदि केंद्रों की ब्रह्माकुमारी बहनों ने भी भाग लिया। प्रेमलता दीदी ने सभी का आभार प्रदर्शन कर धन्यवाद दिया। मां चामुंडा सेवा समिति के नरेंद्र मिश्रा, श्री जलोदिया, व्यासजी, रत्नप्रभा बहन, दुर्गा व्यास, अनीता बहन, रत्नप्रभा बहन, एकता बहन, विवेक भाई, बद्री भाई, अखिलेश भाई, अफजल भाई, दयाराम भाई, रमा बहन, पूर्णिमा बहन, आलोक साहू उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *