आग की घटनाओं पर काबू पाने में होगी आसानी
देवास। समय के साथ फायर वाहन की बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए नगर निगम ने एक नया फायर वाहन क्रय किया है। क्रय किए गए फायर वाहन का बुधवार काे पूजन-अर्चन किया गया। अब नगर निगम में फायर वाहनों की संख्या 7 हो गई है। इससे पहले तक नगर निगम में 6 फायर वाहन थे। नए फायर वाहन के पूजन अवसर पर उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला, फायर अधिकारी जितेंद्र सिसौदिया सहित फायर विभाग की टीम उपस्थित थी। फायर अधिकारी श्री सिसौदिया ने बताया कि यह फायर वाहन 6 हजार लीटर क्षमता वाला है। इसकी विशेषता हाईप्रेशर फायर पंप है, एडजेस्टेबल रिवाॅल्विंग जेड वॉटर मॉनीटर है। उल्लेखनीय है कि नगर निगम के ये फायर वाहन न केवल देवास नगर निगम सीमा क्षेत्र में, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी आग बुझाने में सहयोग करते हैं। अब 7 फायर वाहन होने से आग की घटनाओं पर काबू पाने में आसानी होगी। देवास के ये फायर वाहन पुराना नगर निगम कार्यालय, पुराना मछली मार्केट एवं औद्योगिक क्षेत्र फायर ब्रिगेड स्टेशन पर उपलब्ध रहते हैं।
Leave a Reply