छोटा बच्चा जानके हमको ना समझाना रे…

Posted by

Share

– इनोवेटिव पब्लिक हासे स्कूल के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
– स्वच्छता पर आधारित नाटक के माध्यम से दिया संदेश, अभिनय का बखेरा जादू

देवास। छोटा बच्चा जानके हमको ना समझाना रे…, गलती से मिस्टेक…, जूबी-डूबी… जैसे गीतों पर सजे हुए मंच से विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति दी तो सैकड़ाें की संख्या में मौजूद दर्शक तारीफ किए बगैर नहीं रह सके। अवसर था संस्था इनोवेटिव पब्लिक हासे स्कूल के 17वें वार्षिकोत्सव (आईपीएस उत्सव) का। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रदेशों के नृत्य, नारी शक्ति पर आधारित नृत्य, एकल नृत्य, रोप स्किपिंग डेमो, कराटे डेमो की प्रस्तुति दी। मस्ती की पाठशाला, घर-घर की कहानी एवं स्वच्छता पर आधारित नाटक में विद्यार्थियों ने अपने अभिनय से खूब प्रशंसा बटौरी।
वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निहारिका सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि पालकों को अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करना चाहिए। कोविड के बाद से बच्चों की मानसिकता बदल गई है। बच्चे लगातार मोबाइल फ़ोन, सोशल मीडिया के आदी हो रहे हैं। बच्चों के साथ अधिक समय देने पर उनका एकाकीपन दूर होगा और वे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ के अध्यक्ष राजेश खत्री ने कहा कि वार्षिक उत्सव के माध्यम से विद्यालय की प्रगति की जानकारी पालकों और संपूर्ण समाज को पता चलती है। ये विद्यार्थियों की प्रतिभा को उभारने का प्रमुख माध्यम है। कार्यक्रम में अन्य अतिथि के रूप में शब्बीर अहमद, चंद्रपालसिंह सोलंकी, मिथलेश यादव उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष इशरत अली एवं संस्था सचिव मिर्जा मुशाहिद बैग, उप प्राचार्य शबीना सय्यद, हेड बॉय शाहीद अंसारी, हेड गर्ल जिया फातिमा ने किया।


संस्था के प्राचार्य सय्यद मकसूद अली ने बताया कि पुरस्कार वितरण में सत्र 2021-22 में विद्यालय में कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अलीमा शेख और कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली इंशरा शेख, सत्र 2022-23 के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी सिग्राफ तहसीन और दीपेश बालोदिया, इस वर्ष विद्यालय में एक भी अनुपस्तिथि के लिए अंजुम शेख, सर्वश्रेष्ठ शिक्षिकाएं मोहिनी महाजन, वंशिता चौहान, अपेक्षा सोनी, अशफिया शेख, फरीन पठान, नाजनीन पठान, शीना शेख के साथ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, 30वीं राज्य स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाली छात्रा साराह खान, 66वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अनस शेख, 66वीं राज्य स्तरीय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भूपेंद्र कटारा, सुमय्या खान, आफरीन शेख, संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री वॉलीबॉल कप में प्रतिनिधित्व करने वाले समीर शेख, राज्य स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने वाले रिजवान शेख, भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने वाली छात्रा रानू मालवीय एवं विद्यालय की बैंड टीम के विद्यार्थियों और एनसीसी टीम के विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के बच्चों को बैंड की प्रस्तुति तैयार करवाने वाले शिक्षक बशीर शेख एवं एनसीसी की टीम को तैयार करने वाले छात्र अजय और सोनू को भी सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर रामेश्वर पटेल सर, आदिल पठान, सुरेंद्र राठौर, शकील कादरी, महिपतसिंह भदौरिया, सलीम शेख, सत्तार पठान, डाॅ. जावेद खान, मुजीब शाह, डाॅ. जावेद अली, शकील पठान, चेतन यादव, सुषमा अरोरा, ज्योति देशमुख सहित समस्त स्टाफ, सैकड़ों पालक और बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. शादाब शेख ने किया और आभार सय्यद सदाकत अली ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *