देवास। आयुक्त लोक शिक्षण के निर्देशों के पालन में कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जिले के 58 शिक्षकों का अटैचमेंट समाप्त कर उन्हें मूल विभाग में वापस भेजने के आदेश जारी किये हैं। कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित शिक्षकों को अपनी मूल संस्था में तत्काल उपस्थिति होने के आदेश दिये हैं।
इन शिक्षकों में श्वेता आजाद, सुमित्रा कोचले, उदयसिंह राठौर, अनिल मकवाना, अंबाराम माली, मनोहरलाल मानधन्या, इंदरसिंह अमावदिया, जोत्सना, सीमा मौर्य, सोन कुंवर राजपूत, राजेश नेहरनिया, राधेश्याम यादव, रामप्रसाद मालवीय, विक्रम सोलंकी, शाकिब मंसूरी, विशाल मालवीय, देवकरण मालवीय, सुधा सोनी, सत्यनारायण नामदेव, राजकुमार पवार, विजय विश्वकर्मा, डेजी चौधरी, सुरेशचंद आचार्य, बनेसिंह राठौर, नंदिता जोशी, रामेश्वर माली, सरिता मालवीय, शरद तिवारी, राजेश चावड़ा, मोहनदास बैरागी, वसीम हासमी, अशोक कुमार शर्मा, भूषण कर्णिक, फारुख शेख, श्यामदास बैरागी, रूपसिंह यादव, महेश झरोखा, सुनीता सक्सेना, अंशुल सोनी, धर्मेंद्र व्यास, चंपालाल सूर्यवंशी, मनोहर सेंधव, ईश्वर चौकसे, मदनलाल वर्मा, मुकुटधर वर्मा, रघुनंदन जलोदिया, नीलेश देथलिया, मनीष जायसवाल, कृष्णकांत वर्मा, कपिलेश राव वडेकर, सोभागसिंह ठाकुर, मोहम्मद रफी, ललित कुमार जैन, महेंद्रसिंह सेंधव, विष्णुप्रसाद शर्मा, कैलाश कुंभकार, नौशाद अहमद तथा शिवचरण सिसोदिया शामिल है।
Leave a Reply