,

मां चामुंडा सेवा समिति ने 1001 धार्मिक ग्रंथों का किया वितरण

Posted by

Share

जिस घर में शास्त्र हो, उस घर में शस्त्रों की जरूरत नहीं पड़ती- जलोदिया

देवास। मानव सेवा कर रही मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा चैत्र नवरात्र में सीढ़ी मार्ग स्थित उदासीन अखाड़ा पर प्रतिदिन कन्या भोज, यज्ञ हवन किया जा रहा है। श्रद्धालुओं को भीषण गर्मी के दौर में छाछ भी सेवा पंडाल से पिलाई जा रही है। सेवा कार्यों के साथ ही धार्मिक ग्रंथ का वितरण किया जा रहा है। बैंक नोट प्रेस के मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल, महाप्रबंधक रामकेश सिंह, कार्तिक कुमार के मार्गदर्शन एवं समिति प्रमुख रामेश्वर जलोदिया के नेतृत्व में धार्मिक ग्रंथ प्रतिदिन बांटे जा रहे हैं। अब तक करीब एक हजार एक सुंदरकांड जैसे धर्म ग्रंथों का वितरण टेकरी पर आने वाले भक्तों को किया जा चुका है। समिति प्रमुख जलोदिया ने कहा कि शास्त्रों के माध्यम से ही जीवन को सदमार्ग पर ले जाया जा सकता है। शास्त्रों को आत्मसात कर आध्यात्मिक मार्ग अपनाकर देश, परिवार व समाज की प्रगति करें। जिस घर में शास्त्र हो उस घर में शस्त्रों की आवश्यकता नहीं पड़ती। इस अवसर पर भगवान जाजू, भगवानसिंह राठौर, शिवनारायण पाठक, राजेश गोस्वामी, अरस्तु मधुर, रमेश पटेल, एहतेशाम उल हक, नरेंद्र मिश्रा, दिनेश सावलिया, नारायण व्यास, परमानंद द्विवेदी, गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टी भारतसिंह बनाफर, शशिकांत गुप्ता, ललिता सांवलिया, रश्मि पांडेकर, मंजू जलोदिया, बबीता शर्मा, शारदा कुरावरे, दुर्गा व्यास, वर्षा वर्मा, शांताबाई, मूलचंद चौधरी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *