मेडिकल कॉलेज की सौगात पर अमलतास विवि के चैयरमेन ने 101 किलो का हार पहनाकर मुख्यमंत्री का किया स्वागत

Posted by

Share

ujjain news

उज्जैन। स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देते हुए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उज्जैन को एक नई सौगात दी गई है। शुक्रवार को उज्जैन में नए मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर अमलतास मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अभिनंदन करते हुए 101 किलो का हार पहनाया। अमलतास विश्वविद्यालय के 1500 से अधिक छात्र-छात्राएं अपनी उपस्थिति से इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने। चेयरमैन श्री भदौरिया ने कहा, मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने की दिशा में यह कदम बेहद सराहनीय है। मेडिकल कॉलेज की स्थापना से उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को इलाज के लिए दूर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेडिसिटी उज्जैन के विकास में एक नई क्रांति लाएगी। यह आयोजन क्षेत्र के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई शुरुआत का प्रतीक बनेगा।

amaltas hospital

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *