–
देवास/क्षिप्रा (राजेश बराना)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिप्रा के प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में छात्रों का एक दल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिप्रा से व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत आईटी व ऑटोमोटिव प्रशिक्षण लिए शासकीय ग्रीन आईटीआई देवास पहुंचा, जो लॉक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में संचालित है। अतः यह NSQF नई दिल्ली के स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत आता है। क्रम के अंतर्गत विद्यालय द्वारा प्रति तीन माह में विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण कराया जाता है, जहां ऑटोमोटिव कार्यशाला के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया।
छात्र-छात्राओं ने नवीन तकनीक की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर इलेक्ट्रिकल व्हीकल गरिमा जुलवानिया एवं आईटी दीपककुमार सिंह और स्कूल शिक्षक मिथिलेश धापड़े, रजनी प्रजापति, जितेंद्र मालवीय, राजेश बराना आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply