– इसी जल को लेकर 28 जनवरी को निकाली जाएगी नर्मदा कलश यात्रा
देवास। नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदे युवा सेना द्वारा देवास में आयोजित होने वाली नर्मदा कलश यात्रा का आह्वान करते हुए प्रवेश अग्रवाल ओंकारेश्वर से मां नर्मदा का जल लेकर देवास पहुंचे। यहां नर्मदा भक्तों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रवेश अग्रवाल का भव्य स्वागत किया गया।
अग्रवाल ने बताया कि नर्मदा यात्रा के आह्वान को लेकर हम यह जल ओंकारेश्वर महादेव के गर्भगृह से लेकर देवास के बिलावली मंदिर पहुंचे हैं। यहां से यह जल 28 जनवरी को आयोजित नर्मदा कलश यात्रा में शामिल होगा एवं इससे भगवान महादेव का अभिषेक कर देवास की खुशहाली, समृद्धि एवं उन्नति हेतु बाबा से प्रार्थना की जाएगी। इसके पश्चात 7 दिवसीय नर्मदा पुराण का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि नर्मदे युवा सेना लगातार नर्मदा संरक्षण पर कार्य कर रही है। नर्मदे युवा सेना के अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल ने अवैध खनन माफियाओं पर भी कई कार्रवाई करवाकर मां नर्मदा को छलनी होने से बचाया है। अग्रवाल पर पूर्व में कई बार माफियाओं द्वारा हमले हुए हैं, लेकिन वे मां नर्मदा के प्रति अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटे।
Leave a Reply