ध्वज स्थापना के साथ कलश यात्रा एवं नर्मदा पुराण की तैयारियों का हुआ शुभारंभ

Posted by

देवास। मां नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर नर्मदे युवा सेना एवं सर्व सामाजिक विकास संस्था द्वारा कलश यात्रा एवं नर्मदा पुराण का आयोजन 28 जनवरी को किया जा रहा है। प्रातः 10:30 बजे स्थानीय मंडी धर्मशाला से प्रारंभ होकर कथा स्थल तिलक नगर शिव मंदिर पर पहुंचकर यात्रा के समापन के साथ कथा का प्रारंभ होगा। इसी कड़ी में आज कथा स्थल पर ध्वज स्थापना समस्त संस्थापकों द्वारा की गई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर निगम स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर महेश सोनी, आरपी मिश्रा, नर्मदे युवा सेना से नितिन, गौतम, अखिलेश सिंह, साधना प्रजापत, निकिता ने अपने उद्बोधन में आयोजन को पूर्ण सफल बनाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।
विशेष रूप से आयोजक नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल एवं सर्व सामाजिक विकास संस्था के प्रांतीय सचिव हुकुमसिंह पवार ने बताया कि यात्रा 28 जनवरी को मंडी धर्मशाला से विशाल रूप में प्रारंभ होकर कथा स्थल पहुंचेगी, जिसमें संपूर्ण व्यवस्था दोनों संस्थाओं द्वारा की जाएगी।
इस अवसर पर संस्था संरक्षक कन्हैयालाल गहलोत, संतोष तिवारी, राहुल राठौड़, आदित्य दुबे, शशिकला ठाकुर, लोकेश विजयवर्गीय, धर्मेंद्र बेनीवाल, नवरत्न प्यासी, गंगासिंह सोलंकी, प्रेमकुमार शर्मा, प्रेम नारायण पाठक, भगवानदास प्रमाण, निकिता सूर्यवंशी, अभिषेक शुक्ला, सुनील शुक्ला एवं संस्था के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *