,

नवरात्रि में टेकरी पर दर्शनार्थ श्रद्धालुओं का लगा तांता

Posted by

– नगर निगम प्रशासन ने टेकरी सहित शहर में सफाई के लिए किए पुख्ता इंतजाम

– अनुपयोगी फूलों से बनाए जा रहे हैं सुंगधित दीये एवं अगरबत्ती

देवास। चैत्र नवरात्रि में माता टेकरी पर दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। नगर निगम प्रशासन द्वारा टेकरी सहित शहर में सफाई व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। साथ ही माताजी के पूजन के पश्चात उत्सर्जित गार्बेज अनुपयोगी फूलों को एकत्रित कर निगम प्रशासन द्वारा वाहन से प्रोसेसिंग प्लांट पहुंचाया जा रहा है। इन फूलों को सुखाकर अगरबत्ती, सुगंधित दीये, फूलबत्ती का निर्माण किया जा रहा है।

माता टेकरी पर जगह-जगह रखी डस्टबिन को समय पर तुरंत खाली कर कचरा ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचाया जा रहा है। पीने के पानी की व्यवस्था के लिए आयुक्त विशालसिंह चौहान द्वारा माता टेकरी के चारों ओर जो रास्ते हैं तथा टेकरी के ऊपर आसपास सभी जगहों पर ठंडे पानी के लिए बड़े-बड़े मटके रखे गए हैं, जिसमें शुद्ध जल दर्शनार्थियों को प्राप्त हो रहा है। वही कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा भक्तों की आवाजाही, दर्शन एवं प्रसाद वितरण को लेकर मॉनिटरिंग करने हेतु संबंधित ड्यूटीरत अधिकारियों को कहा गया। साथ ही आयुक्त विशालसिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी द्वारा प्रकाश व्यवस्था, पीने के पानी की तथा 24 घंटे साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर निरीक्षण भी रात्रिकालीन किया गया। इसी प्रकार आयुक्त श्री चौहान ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को देखते हुए शहर में भी सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखने हेतु कहा है। साथ ही स्वीपिंग मशीन के द्वारा प्रमुख सड़कों व व्यवसायिक क्षेत्रों में भी सफाई की जा रही है। साथ ही डिवाइडर की सफाई के बाद रंग-रोगन किया जा रहा है। देवास शहर में की गई ग्रीनरी में प्रतिदिन पौधों को पानी दिया जा रहा है। आयुक्त श्री चौहान ने फायर अधिकारी जितेंद्रसिंह सिसोदिया को फायर मोटरसाइकिल बाइक भी 24 घंटे तैयार रहने एवं मानिटरिंग करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *