,

विश्व एड्स दिवस: जागरूकता कार्यक्रम में बताया भ्रांतियों के बारे में

Posted by

Share

बागली (हीरालाल गोस्वामी)। विश्व एड्स दिवस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। कार्यक्रम विधिक सेवा समिति बागली के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एनके गुप्ता एडीजे, राकेश जाटव सिविल जज, विवेकसिंह राजपूत वरिष्ठ अभिभाषक, प्रवीण चौधरी, डॉ. विष्णुलता ऊईके उपस्थित थे। परामर्शदाता सचिन खेरदे ने एचआईवी एड्स के कारण, उपचार, भेदभाव एवं रोकथाम के बारे में बताया। मुख्य अतिथि एडीजे एनके गुप्ता एवं विशेष अतिथि सिविल जज राकेश जाटव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में एडीजे श्री गुप्ता द्वारा एड्स की रोकथाम हेतु समाज एवं परिवार को संस्कारित होने पर बल दिया गया। कार्यक्रम में सिविल जज राकेश जाटव ने कहा कि एड्स की भ्रांतियां को दूर करने हेतु जानकारी अपने तक सीमित न रखकर समाज के अन्य व्यक्तियों को इसके बारे में जागरूक करना ही समाज का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। उक्त कार्यक्रम में विधिक साक्षरता के कर्मचारियों एवं शासकीय अस्पताल बागली के कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में एसडीएलएस राजेश गुर्जर, लैब टेक्नीशियन कपिल वर्मा, नेमीचंद पाटीदार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नंदू महुवाल ने किया। आभार बीई चौहान ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *