Crime लूट की घटना करने वाले आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

Posted by

Share

-एक लाख रुपए नगद सहित तीन लाख की सामग्री बरामद
देवास। उदयनगर थाना क्षेत्र में गत दिवस लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों को पुलिस ने 24 घंटे में ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनसे एक लाख रुपए नगद सहित अन्य सामग्री पुलिस ने बरामद की। गुरुवार को पत्रकार वार्ता में एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने घटनाक्रम से संबंधी जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार 21 नवंबर को अरुण पिता जीवनसिंह धनगर उम्र 25 साल निवासी सांगाखेड़ी थाना आष्टा जिला सीहोर ने सूचना दी थी कि मैं भारत फायनेंस लिमिटेड में संगम मैनेजर की नौकरी उदयनगर क्षेत्र के आसपास करता हूं। मैं पीपरी, बोरपड़ाव, कटुकिया, बयड़ीपुरा से समूह लोन की किश्त लेकर कटुकिया बोरपड़ाव रोड से वापस आ रहा था। बोरपड़ाव कटुकिया के बीच जंगल रोड पर एक मोटर साइकिल पर बैठे दो व्यक्तियों ने मुझे रोका। मेरी पीठ पर बैग था, जिसमें लगभग डेढ़ लाख रुपये थे। उक्त अज्ञात आरोपियों ने डंडे से मेरे सिर पर वार किया। इसके बाद आरोपी बैग छीनकर ले गए। बैग में टेबलेट, बायोमैट्रिक एवं किश्त के नगदी रुपये थे। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी उदयनगर कुवरलाल बरकड़े अपने स्टाफ को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी। घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक विशेष टीम गठित की गई। सायबर सेल एवं सीसीटीवी चेक किए गए। इसके आधार पर आरोपियों को जिला इंदौर से गिरफ्तार किया गया।

जप्तशुदा सामग्री-

1 लाख रुपए नगद, 2 मोबाइल फोन, 1 मोटर साइकिल, टैबलेट, बैग, बायोमेट्रिक सहित अन्य सामग्री।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम- कटुकिया थाना उदयनगर निवासी 35 वर्षीय आशाराम पिता नारायण भंवर, पाेलाखाल निवासी 32 वर्षीय गोपीचंद पिता तुकाराम, पोलाखाल निवासी 46 वर्षीय रामदास पिता कुंवरजी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गोपीचंद व रामदास के खिलाफ पूर्व में भी उदयनगर थाना क्षेत्र में प्रकरण पंजीबद्ध है।
सराहनीय कार्य-
थाना प्रभारी कुंवरलाल बरकड़े, थाना प्रभारी नेमावर राजाराम वास्कले, उप निरीक्षक एसएस कनासिया, सहायक उप निरीक्षक आईएस एक्का, संजय सौराष्ट्री, प्रधान आरक्षक प्रमोद मेहता, जालू देवड़ा, आरक्षक दीपक, मगन, नीलेश, राधेश्याम, राकेश शर्मा, शंकरलाल, राकेश रावत, अरुण गौर, अरुण, ईशांस, इंद्रजीत, प्रियंका, सुनीता, वंदना, होमगार्ड सैनिक धनसिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *