– दिव्यांग बच्चों को निशुल्क सुविधा उपलब्ध करवा रहा अमलतास ग्रुप
देवास। अमलतास अस्पताल द्वारा संचालित अमलतास विशेष विद्यालय द्वारा दिव्यांग बच्चों को महाकाल दर्शन एवं महाकाल लोक का भ्रमण करवाया गया। उज्जैन कलेक्टर और महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी ने दिव्यांग बच्चों के लिए घूमने की व्यवस्था की। साथ ही महाकाल लोक के कार्यकर्ताओं का बहुत सहयोग रहा। बच्चों ने महाकाल दर्शन कर भोजन का भी आनंद लिया।
उल्लेखनीय है कि अमलतास विशेष विद्यालय विगत दो वर्ष से दिव्यांग बच्चों जिनमें मानसिक रूप से मंद, ऑटिज्म, सेरेब्रल पॉलसी, डाउन सिंड्रोम एवं मल्टीपल डिसेबिलिटी को निशुल्क विशेष शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण, ऑक्यूपेशनल थैरेपी, स्पीच थैरेपी एवं मनोवैज्ञानिक सुविधाएं प्रदान करता आ रहा है। इसके साथ ही आने-जाने के लिए बस की सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। अमलतास ग्रुप के चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया ने स्टाफ के सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए सभी समाज के लोगों से आह्वान किया कि अगर आपके आस-पास ऐसे बच्चे हैं तो उन्हें हमारे विशेष विद्यालय में भेजे, जिससे उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाया जा सके।
Leave a Reply