देवास में आधे घंटे तक हुई तेज बारिश

Posted by

Share

heavy rain

देवास। शहर में अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। शुक्रवार को दिन में मौसम खुला था और धूप भी निकली। शाम सात बजे बाद हल्की ठंडी हवाओं के झोंके चलने लगे। इससे वातावरण में ठंडक घुल गई। रात 8.15 बजे से हल्की बारिश शुरू हुई। कुछ ही देर में झमाझम बारिश होने लगी। लगभग आधा घंटे तक तेज बारिश जारी रही।

Solar panels
बारिश के चलते शहर की कई कॉलोनियों बिजली गुल हो गई। बिजली बंद होने से लोगों ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की। सोशल मीडिया पर लोग बिजली विभाग को कोसते नजर आए। इधर देवास के आसपास के ग्रामीण इलाकों में यह बारिश फसलों के लिए संजीवनी साबित हो सकती है। गेहूं और चने की फसलों के लिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण है, और यह बारिश मिट्टी की नमी बनाए रखने में सहायक होगी। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

अगले 48 घंटों में तापमान और गिर सकता है, जिससे शीतलहर का असर बढ़ने की उम्मीद है। बारिश के बाद जलेबी, गराड़ू की दुकानों पर भीड़ देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *