भाजपा जिलाध्यक्ष बनने के बाद रायसिंह सेंधव का जिला कार्यालय में जोरदार स्वागत

Posted by

Share

Dewas news

– कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त जोश

देवास। भारतीय जनता पार्टी के नए जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव के जिला कार्यालय में आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त जोश और उत्साह के साथ उनका ऐतिहासिक स्वागत किया। जिला भाजपा कार्यालय में कदम रखते ही माहौल जय-जय श्रीराम और भाजपा जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा।

कार्यक्रम में खास आकर्षण सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी रहे, उन्होंने पुष्पमाला से स्वागत कर सेंधव को बधाई दी। साथ ही, पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मालाओं से उनका अभिनंदन किया।

सेंधव ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा, यह पद मेरे लिए नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की मेहनत का सम्मान है। हम सब मिलकर पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। इस दौरान

कार्यकर्ताओं में उत्साह इतना था कि ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के बीच कार्यालय का पूरा परिसर जश्न में डूबा नजर आया। समर्थकों ने मिठाइयां बांटी।

सांसद सोलंकी ने सेंधव की प्रशंसा करते हुए, कहा कि उनकी नेतृत्व क्षमता पार्टी को मजबूती प्रदान करेगी और जिले में भाजपा को और सशक्त बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *