– सर्द मौसम में भी श्रद्धालुओं ने स्नान कर निभाई परंपरा
नेमावर (संतोष शर्मा)। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर नर्मदा तट पर हजारों श्रद्धालु मां नर्मदा के पवित्र जल में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित करने पहुंचे। सर्द मौसम में भी श्रद्धालुओं ने स्नान के पश्चात दान-पुण्य किया।
भक्तों ने सूर्योदय के समय भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि और आरोग्यता की प्रार्थना की।श्रद्धालुओं ने भगवान सिद्धनाथ, गणपति और पिंगलेश्वर महादेव को तिलगुड़ व चावल की सूखी खिचड़ी अर्पित की। इसके साथ ही ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। तट पर सुहागिन महिलाओं ने हल्दी-कुमकुम की रस्म निभाते हुए सौभाग्य सामग्री का वितरण किया और अपने पति के दीर्घायु व सुहाग की मंगल कामना की।
इस पावन दिन पर नर्मदा तट पर भक्तों की भीड़ लगी रही। यहां स्नान-पूजन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आए। स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की थी।
Leave a Reply