– मकर संक्रांति पर्व के साथ मनाया आनंद उत्सव
देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी स्थित आनंदम केंद्र में मकर संक्रांति पर्व एवं आनंद उत्सव का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी अजय सोलंकी थे। विशेष अतिथियों में बीएनपी के प्रधानाध्यापक मुख्तार आलम कुरैशी, जनशिक्षक आतिश कनासिया एवं स्वच्छ भारत मिशन के सुपरवाइजर शाहनवाज खान उपस्थित रहे।
प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया, कि कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में तिल्ली के लड्डू एवं पतंग वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि श्री सोलंकी ने अपने संबोधन में कहा, कि बच्चों को शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति का भी परिचय कराना आवश्यक है। श्री कुरैशी ने भारतीय संस्कृति की महानता पर प्रकाश डालते हुए कहा, कि यह विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है।
अतिथियों ने विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों, छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल और प्रोजेक्ट का अवलोकन किया और उनकी सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ सदस्य प्रियंका गौड़ और राजेश चौहान के साथ-साथ पालकगण भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन बाल कैबिनेट के सदस्यों ने किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सोनी ने सभी अतिथियों और उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।
Leave a Reply