देवास। मकर संक्रांति का पर्व सेवा और दान के महत्व को रेखांकित करता है। इस शुभ अवसर पर संस्था राष्ट्र भक्त संगठन ने समाज के जरूरतमंद बच्चों, बुजुर्गों और परिवारों को ठंड से बचाने के लिए एक अनूठी पहल की है।
संगठन के प्रमुख दिनेश सांखला ने समाज के सभी लोगों से आग्रह किया है, कि वे अपने ऐसे ऊनी कपड़े, जिन्हें वे अब उपयोग में नहीं ला रहे हैं, संगठन के साथ साझा करें।
उन्होंने कहा, कि सर्दी के मौसम में समाज के कई वर्ग ठंड से जूझते हैं, जिनके पास पर्याप्त ऊनी कपड़े खरीदने का साधन नहीं है। राष्ट्र भक्त संगठन का उद्देश्य ऐसे लोगों को सहायता प्रदान करना है। आपके द्वारा दिए गए कपड़े इन जरूरतमंदों तक पहुंचाकर उनकी ठंड से रक्षा की जाएगी।
श्री सांखला ने बताया, कि संगठन का यह छोटा सा प्रयास न केवल जरूरतमंदों की मदद करेगा, बल्कि उनके जीवन में खुशियां भी लाएगा। कपड़े जमा करने के लिए मोबाइल नंबर 9770089452 पर संपर्क किया जा सकता है।
दिनेश सांखला ने सभी से अपील की है, कि वे इस सेवा कार्य में सहयोग करें और मकर संक्रांति के पुण्य अवसर पर दान के महत्व को समझें। आपकी छोटी सी मदद किसी के लिए जीवनदायी सिद्ध हो सकती है।
Leave a Reply