– प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का किया स्वागत
देवास। शहर के चौधरी गार्डन में शुक्रवार को पं. रितेश त्रिपाठी ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने अपने आगामी कार्यों और योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की।
इस अवसर पर प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का स्वागत किया गया।
पं. त्रिपाठी ने प्रेस क्लब को शुभकामनाएं दीं और प्रेस की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता समाज का आईना है और यह बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हमारे सभी कार्यों में पत्रकारों का सहयोग मिला है। हमने जिले में नर्मदा के पानी को लेकर आवाज उठाई थी, जिसमें सभी पत्रकारों का सहयोग मिला। हम आने वाले दिनों में मेट्रो ट्रेन के लिए भी आंदोलन करेंगे।
पत्रकार हमें आगाह करते हैं-
इस दौरान कांग्रेस नेता दीपेश कानूनगो ने भी संबोधित करते हुए कहा कि हमारे आंदोलन में पत्रकारों का भरपूर सहयोग मिलता है। हम अगर त्रुटि करते हैं तो पत्रकार हमें आगाह करते हैं। उन्होंने सभी का सहयोग के लिए आभार माना।
उन्होंने आगामी 7 जनवरी को खेड़ापति मंदिर में महाआरती में सभी शहरवासियों से शामिल होने का आग्रह किया है। इस दौरान फूल बंगला सजाया जाएगा एवं भंडारा होगा।
कार्यक्रम में पत्रकारों के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
Leave a Reply