आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नए वर्ष का उपहार

Posted by

Share

ayushman card

“वय-वंदना आयुष्मान कार्ड” बनाने के कार्य में गति लाने के लिए अग्रिम प्रोत्साहन राशि

इंदौर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ABPMJAY)का विस्तार करते हुए 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

इस योजना का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है, जिससे उन्हें आर्थिक चिंताओं से मुक्त करते हुए एक स्वस्थ और सम्मानपूर्ण जीवन जीने में सहायता मिल सके। वर्तमान में इंदौर जिले में वयोवृद्ध जनों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसी क्रम कलेक्टर आशीष सिंह के आदेशानुसार आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में गति लाने के लिए 744 शहरी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एक हजार रुपये राशि का अग्रिम भुगतान उनके खातों में किया जा रहा है। साथ ही साथ आशा कार्यकर्ताओं को पूर्ववत 5 रुपये प्रति कार्ड के मान से दिए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में एक बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग एवं जिला महिला एवं बाल विकास के कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाने में आ रही तकनीक समस्याओं का समाधान भी किया गया।

योजना के महत्वपूर्ण घटक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PMJAY)के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को, उनकी आय की परवाह किए बिना, स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने की मंजूरी दी है एवं 29 अक्टूबर 2024 को योजना का शुभारंभ हो चुका है। योजना हेतु पात्रता का निर्धारण केवल आधार कार्ड में दर्ज आयु के आधार पर किया जाएगा तथा पंजीकरण के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। पात्र वरिष्ठ नागरिकों को AB PMJAY के तहत वय-वंदना आयुष्मान कार्ड जारी किया जा रहा है, जो वरिष्ठ नागरिक 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के हैं और जिनके परिवार पहलों से ही AB PM&JAY के तहत कवर हैं, उन्हें अपने लिए अतिरिक्त 5 लाख रुपये तक की वार्षिक टॉप-अप कवरेज मिलेगी, जिसे वे अपने परिवार के अन्य सदस्यों (जो 70 वर्ष से कम आयु के हैं) के साथ साझा नहीं करेंगे।

योजनान्तर्गत कार्ड बनाने की प्रक्रिया-

योजनान्तर्गत पात्र वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण https://beneficiary.nha.gov.in/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के पोर्टल एट आयुष्मान ऐप https://play.google.com/store Lapps/details?id=com.beneficiaryapp के माध्यम से किया जायेगा। वरिष्ठ नागरिक स्वयं भी अपना पंजीकरण वेब पोर्टल https://beneficiary.nha.gov.in/ अथवा आयुष्मान ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.beneficiaryapp के माध्यम से कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *