पीपलरावां (आरके मंसूरी)। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को नम आंखों से ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा दी श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष दाऊद खान पठान ने डॉ. मनमोह सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत की राजनीति के एक युग का अंत हो गया। उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। उनका नेतृत्व, उनके विचार और उनके कार्य हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे। वे एक महान प्रधानमंत्री थे, उन्होंने अपने शांतिपूर्ण और दूरदर्शी नेतृत्व से देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना एवं भारत-अमेरिका परमाणु समझौते जैसे ऐतिहासिक फैसले और आर्थिक सुधारों के माध्यम से उन्होंने भारत को वैश्विक मंच पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। उनका निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
इस अवसर पर जितेंद्रसिंह राणा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पीपलरावां, शाहिद मंसूरी नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मनोज चौहान, भारतसिंह सिसौदिया, छगनलाल गुप्ता, हैदर भाई, नौशाद मंसूरी पूर्व पार्षद, संजय त्रिवेदी, मनोज भावसार, धर्मेंद्र नाहर, नौशाद भाई, भूरू धमधारा, जितेंद्र मालवीय, राजू मंसूरी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
Leave a Reply