– प्रमुख जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को तुलसी के गमले भेंट किए
देवास। विश्वव्यापी तुलसी पूजन-गीता जयंती पखवाड़े की पूर्णाहुति भव्य तरीके से हुई। इसमें खेड़ापति हनुमान मंदिर पर देवास के भक्त समुदाय ने उपस्थित होकर परिसर को बैनर हार-फूल से सजाकर तुलसी के 551 पौधे रखकर पूजन किया गया।
पूजन, आरती एवं तुलसी पौधा वितरण मुख्य अतिथि राजीव खंडेलवाल भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया। विशेष अतिथि वार्ड पार्षद आलोक साहू एवं पूर्णिमा खंडेलवाल पूर्व पार्षद एवं भाजपा महिला नेत्री थी। इसके बाद समिति के तथा महिला मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधीश ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, आयुक्त रजनीश कसेरा एवं सभापति रवि जैन को उनके निवास पर अथवा कार्यालय में जाकर तुलसी के गमले एवं आश्रम का सतसाहित्य महिला मंडल की बहनों ने भेंट किया। समिति के भाइयों ने भी पूर्ण उपस्थिति प्रदान की।
उक्त जानकारी देते हुए रीना वर्मा ने बताया, कि 25 दिसंबर को भारतीय संस्कृति की ओर सनातनधर्मियों को जोड़ने के तहत तुलसी पूजन किया जाता है।तुलसी का पौधा धार्मिक एवं औषधीय दृष्टि से बहुत ही पावन एवं गुणकारी रहता है। अतः इस दिन सभी सनातनधर्मियों को घर-घर तुलसी का पूजन अवश्य करना चाहिए।
संत आसाराम बापू ने इसी उद्देश्य से गीता जयंती एवं तुलसी पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ किया ताकि सभी सनातनधर्मी भारतीय संस्कृति और धर्म के बारे में और हमारे धर्म व सांस्कृतिक विशेषताओं के बारे में जरूर जागरूक हो।
सभी संतों व प्रमुख सनातन संगठनों ने भी बापू के इस अभियान का समर्थन करते हुए तुलसी पूजन 25 दिसम्बर, 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन आदि कार्यक्रमों की खुलकर प्रशंसा की। सभी सनातन देशवासियों को इसे अपनाने के लिए जागृत किया। देवास में तुलसी पूजन पखवाड़ा 11 दिसंबर गीता जयंती एकादशी से प्रारंभ कर आज 25 दिसंबर तुलसी पूजन दिवस तक मनाया गया। इसमें बापूजी के आश्रम, विद्यालय, मंदिरों में एवं साधकों के घरों पर लगातार पूजन कार्यक्रम आयोजित किए। पूरे भारतवर्ष में तथा विदेश में भी 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है।
जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक ने महिला मंडल एवं समिति को प्रमुखता देते हुए साहित्य एवं तुलसी गमला स्वीकार करते हुए कुछ जानकारी से भी अवगत करवाया।इसी तरह महापौर, सभापति एवं भाजपा अध्यक्ष ने भी राष्ट्र धर्म एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए समिति व मंडल की प्रशंसा की और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
महिला मंडल द्वारा समिति एवं युवा सेवा संघ के सहयोग से आगामी दिनों में कंबल एवं वस्त्र वितरण का कार्यक्रम भी करने हेतु आज बैठक में विचार-विमर्श किया। इसी तरह आगामी 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस के उपलक्ष्य में सप्ताह मनाने का निर्णय लिया।
Leave a Reply