– गंभीर रूप से आग में झुलसे व्यक्ति को किया इंदौर रेफर
देवास। जिले में रविवार दोपहर को एक कार में भीषण आग लग गई। कार में पति-पत्नी सवार थे, जो अपने रिश्तेदार से मिलकर इंदौर की ओर जा रहे थे। आग में पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से झुलस गया। उसे उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार कुमारखेड़ी इंदौर निवासी 36 वर्षीय सुनील पिता चंदरसिंह चौहान अपनी पत्नी राधाबाई के साथ भौंरासा के समीप ग्राम महुड़ी में अपने रिश्तेदार धर्मेंद्र पिता राधेश्याम नायक के यहां आए थे। रविवार को दोपहर में वापस इंदौर जाने के लिए टाटा नैनो कार में सवार होकर रवाना हुए। दोपहर करीब 2.45 बजे महुड़ी रोड पर चिमन के खेत के पास अचानक कार में भीषण में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दोनों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। पति सुनील तो जैसे-तैसे कार से बाहर निकल आया, लेकिन आग की लपटों में घिरी राधाबाई बाहर नहीं आ सकी। आग से उसका शव कंकाल बन गया। कार से बाहर निकलने के दौरान सुनील भी बुरी तरह से झुलस गया। उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया। कार में अचानक आग लगने की घटना से हड़कंप मचा रहा। राहगीरों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बाद में आग बुझाने के उपकरण से आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। कार में आग कैसे लगी इसके कारणों की जांच की जा रही है। मामले को पुलिस ने जांच में लिया है। हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आग की भयावहता साफ तौर पर नजर आ रही है।
Leave a Reply