नवीन तहसील टप्पा कार्यालय का लोकार्पण हुआ

Posted by

Share

Hindi news

पीपलरावां (रईस मंसूरी)। शुक्रवार को विधायक राजेश सोनकर की उपस्थिति में नवनिर्मित टप्पा कार्यालय भवन का शुभारंभ हुआ।

प्रदेश मंत्री महेश पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष लीलाबाई अटरिया, कविता देवनारायण शर्मा अध्यक्ष नगर परिषद, पृथ्वीराजसिंह रजापुर, तेजसिंह बघेल, प्रभुशंकर राठौर, हरेंद्र सिंह पिलवानी, नप उपाध्यक्ष राजेन्द्र नाहर अतिथि के रूप में मंचासीन थे।

Dewas news

एसडीएम प्रियंका मिमरोट, नायब तहसीलदार योगेंद्र राठौर,लखन सिनानिया सहित राजस्व अमले द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। विधायक सोनकर ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार विकास के लिए कटिबद्ध है। क्षेत्र का विकास हमारे लिए सर्वोपरि है। आज टप्पा भवन के साथ ही आपकी राजस्व संबंधी सभी समस्याएं समाप्त हो जाएगी। अब आपको खेतीबाड़ी के कामों को लेकर सोनकच्छ नहीं जाना पड़ेगा। अब इस भवन में सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी, जिससे आपके काम समय पर पूरे होकर आपकी परेशानियों को कम किया जाएगा।

Dewas news

सोनकर ने आगे भी ऐसे ही विकास कार्य को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। वही एक वर्ष में किए गए विकास कार्य को बताया। सभी को टप्पा भवन की सौगात के लिए बधाई दी। अतिथियों द्वारा लोकार्पण शिलालेख एवं नवीन भवन का फीता काटकर भवन का उदघाटन कर उसका निरीक्षण किया गया। संचालन धीरज राजपूत ने किया तथा आभार तहसीलदार मनीष जैन ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *