इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर से संबंद्ध 15 जिलों के कार्मिकों के लिए सौर ऊर्जा से संबंधित विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
प्रबंध निदेशक रजनी सिंह के निर्देश एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में आयोजित इस महत्वपूर्ण ट्रेनिंग कार्यक्रम में नेशनल पॉवर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट शिवपुरी के विशेषज्ञ सौर ऊर्जा की महिमा बताएंगे।
विशेषकर प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। सौर ऊर्जा से पर्यावरण के हित में समर्पण और कार्य के साथ ही बिजली बिल की बचत के बार में प्रजेंटेशन भी दिया जाएगा।
कंपनी संयुक्त सचिव तरूण उपाध्याय ने बताया कि 26, 27 नवंबर को पोलोग्राउंड स्थित सभागार में सहायक यंत्रियों, कनिष्ठ यंत्रियों की ट्रेनिंग होगी। इसके बाद 28 और 29 नवंबर को लाइन परिचारकों और वरिष्ठ लाइन परिचारकों की ट्रेनिंग आयोजित की जा रही हैं। दोनों ही सत्रों में कुल 80 कार्मिक भाग लेंगे।
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इस महत्वपूर्ण आयोजन में नेशनल पॉवर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट शिवपुरी के सहायक निदेशक योगेश पालीवाल, भोपाल के बीएल सिंह उमराव व अन्य विशेषज्ञ सौर ऊर्जा, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से संबंधित जानकारी देंगे। इस दौरान प्रशिक्षण में शामिल कार्मिकों की जिज्ञासाओं का प्रश्नोत्तरी के माध्यम से भी समाधान होगा।
Leave a Reply