लगभग 4 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

Posted by

Share

Dewas crime news
ऑपरेशन हवालात के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्रवाई

देवास। थाना नेमावर पुलिस के द्वारा लोक सेवक के कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में लगभग 4 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी शिवा उर्फ शिवम् पिता राजेंद्र घावरी निवासी बिजलगांव को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा 1 नवम्‍बर 2024 से सम्पूर्ण जिले में “ऑपरेशन हवालात” की शुरूआत की गई है, जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों की त्‍वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

Solar panels

इसी अनुक्रम में थाना प्रभारी नेमावर के द्वारा संबंधी प्रकरण में अपराध क्रमांक 283/2020 धारा 186, 294, 427, 506, 34 भादवि एवं 532/2020 के उक्‍त प्रकरण का आरोपी 4 वर्षों से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था। अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद केतन अडलक के निर्देशन में थाना प्रभारी नेमावर दर्शना मुजाल्दे के नेतृत्व में ऑपरेशन हवालात के तहत विशेष टीम गठित की थी। जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्‍यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रत्‍यनशील थी।

26 दिसंबर को पुलिस को पुख्‍ता सूचना मिली कि फरार स्थायी वारंटी आरोपी को नेमावर में देखा गया है। जिस पर तत्‍काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया। उक्‍त टीम ने सफलतापूर्वक आरोपियों को गिरफ्तार कर न्‍यायालय के समक्ष पेश किया।

उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्‍बर से आज तक 122 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिन पर कुल 30,000 रुपए का इनाम उद्घोषित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *