पुलिस ने दो स्थानों पर जुआ खेल रहे नौ लोगों को पकड़ा

Posted by

Share

Dewas crime news

– ऑपरेशन प्रहार के तहत देवास पुलिस ने की कार्रवाई

देवास। एसपी पुनीत गेहलोद ने संगठित अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्‍पूर्ण जिले में ऑपरेशन प्रहार प्रारंभ किया है। इसके अंतर्गत अवैध जुआ/सट्टे के अपराध में संलिप्‍त बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।

थाना खातेगांव में मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई कि खेयड़ी मोहल्ला के पास ग्राम संदलपुर एवं चंदु के खेत के पास निमोरा रोड ग्राम अजनास के पास अवैध रूप से जुआ संचालित हो रहा है। इस पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद केतन अडलक के निर्देशन एवं थाना प्रभारी खातेगांव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। अवैध रूप से जुआ खेलते 9 आरोपियों को पकड़ा। इनसे कुल 6,730 रुपए नगदी, जुआ सामग्री, 5 मोबाइल फोन, 2 मोटरसाइकिल एवं 1 स्विफ्ट कार कुल माल 6,51,500 रुपए जब्त किया गया।

उक्त आरोपीगणों के विरूद्व जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम-
1. महेश पिता तकतसिंह राठौर उम्र 40 साल निवासी संदलपुर।
2. रोहित पिता अमरसिंग उम्र 25 साल निवासी संदलपुर।
3. दीपक पिता केदार देवड़ा उम्र 28 साल निवासी संदलपुर।
4. राजेश पिता हरिराम उम्र 32 साल निवासी संदलपुर।
5. ईश्वर पिता श्यामलाल बाघले उम्र 38 साल निवासी ग्राम अजनास।
6. आबिद पिता हमीद खां उम्र 38 साल निवासी मल्हारगंज कन्नौद।
7. समीर पिता छोटे खां उम्र 43 साल निवासी दुधवास।
8. जितेन्द्र पिता विजयसिंह राठौड़ उम्र 55 साल निवासी आष्टा रोड़ कन्नौद।
9. साबिर पिता साकिर शेख उम्र 42 साल निवासी मंडी रोड कन्नौद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *