- छायन से मुंगावदा तक तीन किमी का मार्ग कच्चा, कीचड़युक्त
देवास। छायन से मुंगावदा करीब 3 किलोमीटर का मार्ग कच्चा होने से खेती करने वाले किसानों एवं इस मार्ग से सीधे उज्जैन जाने वाले राहगीरों को असुविधा हो रही है। बारिश के मौसम में कीचड़ हो जाता है, जिससे मार्ग में निकलना मुश्किल हो जाता है।
समस्या को लेकर सरपंच यूनियन संघ के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर मोहनसिंह चंदाना, समाजसेवी पीरूसिंह ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष रघुवरसिंह बघेल को अवगत कराया। जनहित से जुड़ी इस विकट समस्या की गंभीरता को देखते हुए श्री बघेल ने मौका मुआयना किया व कार्य योजना बनाकर जिला पंचायत से स्वीकृति कराकर शीघ्र ही समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया। इसी रास्ते पर श्मशान भी है। मार्ग कच्चा व कीचड़युक्त होने से शवयात्रा निकालने में भी काफी मशक्कत करना पड़ती है। श्री चंदाना ने बताया कि इस मार्ग से चंदाना, छायन, मुंगावदा के किसानों को अपनी उपज लाने-ले जाने में भारी फजीहत हो रही है। खासकर बारिश के मौसम में खरीफ फसल सोयाबीन, मक्का आदि फसलों को खेत से घर तक लाने के लिए वाहन खेत तक नहीं पहुंचते। वाहन कीचड़ में ही फंस जाते हैं। करीब 15 गांव के सैकड़ों लोग इस मार्ग से आवागमन करते हैं। यह मार्ग सिंगावदा होते हुए सीधा उज्जैन को जोड़ता है। अगर यह मार्ग बन जाता है, तो किसानों को एवं आम राहगीरों को सुविधा होगी।
Leave a Reply