– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोज पहुंच रहे 150 से 200 मरीज
– डेंगू और चिकनगुनिया का भी चल रहा प्रकोप
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। अंचल में बदलता हुआ मौसम लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है। स्थनीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। ओपीडी की संख्या प्रतिदिन 150 से 200 के बीच पहुंच रही है, जबकि इससे अधिक निजी क्लिनिकों पर इलाज के लिए जा रहे हैं।
इन दिनों डेंगू, चिकनगुनिया और सर्दी-जुकाम, खांसी एवं बुखार के लक्षणों के मरीज अधिक आ रहे हैं। प्लेटलेट्स में लगातार कमी देखने को मिल रही है और वायरस जनित संक्रामक रोग अधिक फैल रहा है। मरीजों के बढ़ते दबाव के कारण भर्ती मरीजों के लिए पलंग की समस्या भी देखने को मिल रही है। बीमारियों का असर लोगों की दिनचर्या के साथ आर्थिक स्थिति को प्रभावित कर रहा है।
लोगों को सतर्क रहने की जरूरत-
बागली स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉ. हेमंत पटेल ने बताया कि अपनी सेहत के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। मच्छरों से बचाव, साफ पानी का उपयोग, संतुलित आहार का सेवन और उचित सावधानी बरतने से मौसमी बीमारियों से बचा जा सकता है। थोड़ी भी सेहत खराब होने पर हास्पिटल में आकर डॉक्टर को दिखाना चाहिए। ग्राम पंचायत को भी चाहिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
Leave a Reply