खेल सकारात्मकता, स्वास्थ्य और तनावमुक्ति के लिए आवश्यक

Posted by

Share

indore news

– बिजली कंपनी की एमडी रजनी सिंह ने सौंपी उज्जैन रीजन को क्रिकेट स्पर्धा की ट्रॉफी

इंदौर। जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। खेल सकारात्मकता बढ़ाते हैं, साथ ही उत्तम स्वास्थ्य एवं तनाव मुक्ति का माहौल भी बनाते हैं। सौभाग्य का विषय है कि ऊर्जा विभाग एवं बिजली कंपनी इस तरह की खेल गतिविधियों का नियमित संचालन कर कार्मिकों का मनोबल बढ़ाने का कार्य सतत कर रही है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक (एमडी) रजनी सिंह ने उक्त आशय के विचार व्यक्त किए। वे शुक्रवार दोपहर पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा केट रोड स्थित काउंटी क्रिकेट मैदान पर आयोजित लेदर बॉल टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थी। सुश्री सिंह ने कहा उज्जैन रीजन की टीम ने अंतिम अोवर में कार्पोरेट कार्यालय इंदौर को हराकर जीत की है, यानि अंतिम दौर तक खेल भावना, नियमपालन और जीत के लिए संघर्ष का माहौल देखने को मिला। पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता में कंपनी स्तर पर गठित चार टीमों के बीच सात मैच हुए।

कंपनी की प्रबंध निदेशक सुश्री सिंह ने विजेता उज्जैन रीजन की टीम को विशाल ट्राफी भेंट की। श्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी स्वर्ण पदक, रजत पदक भेंटकर सम्मानित किया। प्रबंध निदेशक ने विश्वास जताया कि इस तरह की खेल प्रतियोगिता में मुख्यालय से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अभियंता एसआर बमनके, एसएल करवाड़िया, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एससी वर्मा, संयुक्त सचिव संजय मालवीय, अधीक्षण यंत्री सुधीर आचार्य आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। खेल महोत्सव के बारे में जानकारी वरुण डामोर ने प्रस्तुत की। आभार मुकेश यादव ने माना।

amaltas hospital

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *