“ऑपरेशन पवित्र” के तहत देवास पुलिस की बड़ी कार्रवाई
देवास। जिला पुलिस द्वारा जारी “ऑपरेशन पवित्र” के अंतर्गत जिलाबदर आदेश द्वारा निश्चित समयावधि हेतु जिले की सीमा से बाहर किए जाने हेतु आदेशित किए गए बदमाशों के मूवमेंट पर पैनी नजर रखी जा रही है एवं जिले की सीमा में पाए जाने पर तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
इसी अनुक्रम में थाना औद्योगिक क्षेत्र को मुखबिर से पुख्ता सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र का जिलाबदर आकाश उर्फ शुभम पिता निर्मल चौरसिया उम्र 30 साल निवासी शिखरजीधाम कालोनी को देवास जिले की सीमा के भीतर देखा गया है। जिस पर थाना प्रभारी ने तत्काल टीम बनाकर बताए स्थान पर दबिश दी एवं बदमाश को अपनी अभिरक्षा में लेकर जिलाबदर आदेश की शर्तों का उल्लंघन करने पर धारा-13,14 मप्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया।
नवागत पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने बताया कि जिला पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि जो व्यक्ति जिलाबदर है वह जिलाबदर आदेशों का पालन करें व जिले की सीमा में प्रवेश ना करें। उल्लंघन पाए जाने पर उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 1 नवंबर से प्रारंभ “ऑपरेशन पवित्र” के तहत आज दिनांक तक 2 अनावेदक के विरुद्ध जिलाबदर का उल्लंघन किए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें जेल भेजा गया है।
Leave a Reply