एक दिन में 11.37 करोड़ यूनिट बिजली वितरण
इंदौर। रबी सीजन जारी है, मालवा-निमाड़ क्षेत्र में इस वित्तीय वर्ष के दौरान शनिवार को सर्वाधिक बिजली मांग दर्ज की गई है। इस दिन 6285 मेगावाट अधिकतम बिजली मांग रही है।
इस दिन मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 11 करोड़ 37 लाख यूनिट बिजली का वितरण किया गया है। यह पिछले 10 माह का रिकॉर्ड बिजली वितरण भी है। शनिवार को सबसे ज्यादा इंदौर जिले में 1 करोड़ 90 लाख यूनिट बिजली वितरित की गई है। धार जिले में 1.80 करोड़ यूनिट, उज्जैन जिले में 1.31 करोड़ यूनिट, देवास जिले में 1.07 करोड़ यूनिट बिजली वितरण हुआ। रतलाम जिले में 84 लाख यूनिट, खरगोन जिले में 78 लाख यूनिट, मंदसौर 68 लाख यूनिट, शाजापुर जिले में 60 लाख यूनिट बिजली पिछले एक दिन में वितरित की गई है। अन्य जिलों में 25 लाख यूनिट से 51 लाख यूनिट बिजली वितरण हुआ।
Leave a Reply