आबकारी उपनिरीक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर अपर कलेक्टर को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

Posted by

Share

Shivsena

– शिवसेना ने की कलेक्टर से न्यायिक जांच की मांग

देवास। ग्राम बड़ी चुरलाई में 7 नवंबर को आबकारी उप निरीक्षक द्वारा दिव्यांग व महिला पंच से मारपीट कर एफआईआर बरोठा थाना पर दर्ज कराई गई। एफआईआर व घटित घटना को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण, राजपूत समाजजन, सरपंच प्रतिनिधि के साथ शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपागरे से मुलाकात कर न्यायिक जांच हेतु आवेदन सौंपा।

शिवसेना जिलाध्यक्ष वर्मा एवं सरपंच प्रतिनिधि कुंदनसिंह बैस ने आवेदन में बताया कि ग्राम पंचायत बड़ीचुरलाई में आबकारी उप निरीक्षक व अन्य साथी अधिकारियों ने बुजुर्ग दिव्यांग महिला पंच के घर में घुसकर झूठी शराब रखने की कार्रवाई के नाम पर उन्हें प्रताड़ित किया। दिव्यांग महिला के साथ मारपीट की गई। घर में रखी सामग्रियों और अलमारी को तोड़ दिया और सामान निकाल लिया। बुरी तरह से मारपीट की गई, जिसमें दिव्यांग बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवारजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में एसडीएम के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित कर जांच करने की मांग की गई।

इस मामले में अपर कलेक्टर श्री फुलपगारे ने उच्च अधिकारी के नेतृत्व में जांच कराई जाने की बात कही। बड़ी संख्या में ग्रामीण और समाज के साथ शिवसेना शहर अध्यक्ष श्रवणसिंह बैस, करणी सैनिक धर्मेंद्रसिंह बरखेड़ा, राहुल बाबा बिंजाना, गोविंदसिंह छपरी, जितेंद्रसिंह चुरलाय, अजयसिंह करणी सैनिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *