- अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध लगातार दूसरे दिन कार्रवाई
देवास। देवास में पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” की शुरुआत की गई। इसके तहत लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त कुख्यात अपराधियों की जानकारी प्राप्त कर 15 नवंबर से लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
इसी तारतम्य में रविवार को थाना उदयनगर पुलिस को मुखबिर सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ग्राम गुराड़दा में गांजे की वृहद् स्तर पर अवैध खेती किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रृष्टि भार्गव एवं थाना प्रभारी उदयनगर बीडी बीरा के नेतृत्व में टीम बनाई गई तथा सुनियोजित प्लानिंग और पुख़्ता सूचना के आधार पर बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। पुलिस कार्रवाई में आरोपी हरसिंह पिता नानसिंह निवासी गुराड़दा के खेत से गांजे के 86 पौधे जब्त किए गए, जिनका वजन करीब 87 किलोग्राम एवं कीमत करीब 8 लाख 70 हजार है।
उल्लेखनीय है कि मादक पदार्थों के विरुद्ध जारी प्रदेश स्तरीय अभियान में देवास पुलिस की यह विगत आठ दिन में लगातार तीसरी बड़ी कार्यवाही है। इससे पूर्व 16 नवंबर को देवास पुलिस द्वारा 72 घंटे के भीतर 26 स्थानों पर 200 पुलिसकर्मियों की एक साथ दबिश देकर 34 लाख रुपये का 350 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ- गांजा जब्त कर 9 कुख्यात तस्करों को गिरफ़्तार किया था।
इस प्रकार देवास पुलिस द्वारा विगत 8 दिनों के भीतर 27 स्थानों पर दबिश देकर अब तक कुल 437 किलोग्राम गांजा कीमत 43 लाख 30 हजार रुपये जब्त करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।
पुलिस कप्तान ने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों की पुलिस रिमांड न्यायालय से प्राप्त की जा रही है और मादक पदार्थ तस्करी के फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज पता किए जाएंगे, ताकि मादक पदार्थ को खरीदने वाले, बेचने वाले, ट्रांसपोर्ट करने वाले एवं सेवन करने वाले सभी अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
Leave a Reply