5 माह पूर्व बाउंडओवर बदमाश को नाहर दरवाजा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

Posted by

Share

dewas crime news

देवास। पुलिस ने बाउंडओवर की अवधि का उल्लंघन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोपी के विरूद्ध जिलाबदर की कार्रवाई भी प्रस्तावित है।

पुलिस के अनुसार विक्रम मार्ग नाथ मोहल्ला निवासी 29 वर्षीय आकाश उर्फ बिट्टा पिता विजयनाथ नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र का आदतन अपराधी है। इसके विरूद्ध थाना नाहर दरवाजा में कुल 6 प्रकरण एवं थाना कोतवाली में 1 प्रकरण विभिन्न धाराओं में पंजीबद्ध है। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर थाना क्षेत्र के लिस्टेड गुंडों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई अनुविभागीय दंडाधिकारी के समक्ष इस्तगासा क्रमांक 43/17.04.2024 दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 110 जा.फौ. का तैयार कर पेश किया गया था। अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा आरोपी आकाश उर्फ बिट्टा को फौजदारी प्रकरण क्रमांक/398/110/2024 दिनांक 28.05.2024 को 1 वर्ष की अवधि के लिए सदाचार बरतने एवं परिशांति कायम रखने हेतु 25000 रुपए का बंधपत्र निष्पादित किया गया था।

उक्त बाउंडओवर अवधि के दौरान आरोपी आकाश उर्फ बिट्टा ने 3 नवंबर को थाना नाहर दरवाजा क्षेत्र अंतर्गत फरियादी विजय पिता कैलाश नाथ उम्र 50 साल निवासी विक्रम मार्ग नाथ मोहल्ला को अपशब्द कहे एवं जान से मारने की धमकी दी। इस पर से थाना नाहर दरवाजा में धारा 296, 351(3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया। बाउंडओवर बदमाश द्वारा बाउंडओवर की अवधि का उल्लंघन कर उक्त अवधि में पुनः अपराध किया गया, जिस पर थाना नाहर दरवाजा ने आकाश के विरूद्ध धारा 141 बीएनएसएस के तहत इस्तगासा तैयार कर अनुविभागीय दंडाधिकारी अनुभाग देवास के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। आरोपी के विरूद्ध जिलाबदर की कार्रवाई प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *