देवास। औद्योगिक क्षेत्र से लेड सिल्ली चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनसे 23 लेड सिल्लियां बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार एक नवंबर को सार्थक व्यापार इंडस्ट्रीज इंडस्ट्रीयल एरिया क्रमांक 1 एबी रोड देवास से 23 किलो की लेड सिल्लियां चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस पर तत्काल प्रकरण दर्ज किया गया। नवागत पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने चोरी के माल की बरामदगी हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया और देवास नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।
पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र ने सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इन प्रयासों के माध्यम से रोहित उर्फ काला पिता गुडिया उर्फ गुड्डु निवासी बावड़िया से 16 लेड सिल्लियां, अभिषेक यादव पिता बाबूलाल निवासी बावड़िया से 7 लेड सिल्लियां बरामद की गई। पूछताछ के दौरान अन्य आरोपियों के साथ मिलकर चोरी करने की वारदात स्वीकार की। इन सिल्लियों की कीमत 92,575 रुपए है।
सराहनीय कार्य- इस कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, सउनि परवेज खान, प्र.आर. सुरेश धाकड़, घनश्याम, विष्णु दांगी, आर. अरुण, लक्की, नरेन्द्र और सैनिक प्रदीप की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply