देशी व विदेशी शराब का कार से हो रहा था परिवहन

Posted by

Share

crime news

  • खातेगांव पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान की कार्रवाई, शराब सहित कार जब्त

देवास। एसपी पुनीत गहलोत ने अवैध शराब के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में बीती रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कन्नौद आकाश भूरिया एवं एसडीओपी कन्नौद केतन अडलक के मार्गदर्शन में थाना खातेगांव ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की।

रात में गश्त के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से खातेगांव पुलिस को सूचना मिली कि अजनास तरफ से एक व्यक्ति अपनी विस्टा कार में अवैध शराब लेकर जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बायपास पर घेराबंदी कर उक्त कार का इंतजार किया। कुछ समय पश्चात कार आती दिखी, जिसका चालक पुलिस को देखकर मौके से कार को लेकर भागा। इसका पीछा किया गया। खातेगांव में बरछा रोड पर पुलिया के पास कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर कार को छोड़कर मौके से भाग गया। उक्त कार क्रमांक एमपी 09 सीजे 0391 की तलाशी लेने पर डिक्की एवं बीच वाली सीट से 9 पेटी देशी शराब प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर कुल 450 क्वाटर शराब एवं 2 पेटी अंगेजी बियर की प्रत्येक पेटी में 12-12 बीयर की कुल 24 बाटल बीयर बरामद की गई है। जब्तशुदा शराब की कुल मात्रा 96 ली 600 एमएल तथा कार सहित कुल 235340 रुपए का माल जब्त किया गया। फरार आरोपित के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।

कार्रवाई में निरीक्षक विक्रांत झांझोट, उप निरीक्षक रमेशचंद्र पचलानिया, उप निरीक्षक नरेंद्रसिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक यतीश तिवारी, रवींद्र तोमर, आरक्षक सोहन जाट, सुमीत चौहान, सैनिक चिरोंजीलाल, डायल 100 के चालक अर्जुन यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *