पेट्रोल पंप के पास खड़ा जीपीएस सुविधा से लैस नया डंपर चोरी

Posted by

Share

डंपर

  • दीपावली पर पूजन के लिए वाहन मालिक आया तो चोरी का लगा पता

बागली (हीरालाल गोस्वामी)। पेट्रोल पंप पर खड़े बगैर नंबर के नए डंपर को दीपावली की सुबह अज्ञात बदमाश ले उड़े। जब डंपर मालिक दीपावली पूजन के लिए डंपर को लेने के लिए आया तो उसके होश उड़ गए। जीपीएस सिस्टम से लैस इस डंपर की चोरी को लेकर वाहन मालिक हैरान है। लगभग 60 लाख रुपए कीमत के डंपर का पता लगाने के लिए पुलिस ने कई जगह के सीसीटीवी कैमरे चेक किए, लेकिन अब तक डंपर का कहीं सुराग नहीं लगा।

जानकारी के अनुसार फरियादी फरियादी शिवाजी चौराहा बागली निवासी दिलीप पिता राधेश्याम मानधन्या ने दीपावली से पहले 24 अक्टूबर को प्रेम मोटर्स इंदौर से बारह चक्का डंपर नगद 7 लाख रुपए जमा कर खरीदा था। डंपर के लिए शेष 50 लाख रुपए बागली की एसबीआई बैंक से फाइनेंस करवाकर प्रेम मोटर्स इंदौर को जमा किए। फरियादी दिलीप ने बताया कि मेरा ड्रायवर बेड़ामऊ निवासी जसपाल पिता अनारसिंह सैंधव 28 अक्टूबर को फिटनेस कराने के लिए डंपर को आरटीओ कार्यालय इंदौर लेकर गया था। उसी दिन डंपर को लाकर उसने एसआर पेट्रोल पंप बेड़ामऊ पर खड़ा कर दिया। दीपावली के दिन सुबह 7 बजे डंपर की पूजा करने के लिए मैं गया तो वहां डंपर नहीं था। डंपर नहीं दिखने पर ड्रायवर जसपाल को बुलाया और आसपास तलाश की, लेकिन डंपर नहीं दिखाई दिया।

इसके बाद पेट्रोल पंप के कैमरे में देखा तो रात करीब 3.38 बजे कोई अज्ञात चोर डंपर चुराकर ले जाता दिखाई दिया। फरियादी ने बताया कि आसपास डंपर की तलाश की, जब कहीं जानकारी नहीं मिली तो पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराया। इधर पुलिस भी सीसीटीवी कैमरे के आधार पर डंपर को तलाश कर रही है।

फरियादी दिलीप ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के आधार पर डंपर की लोकेशन डबलचौकी तक मिली, इसके बाद कोई जानकारी नहीं है। डंपर में सिक्योरिटी के हिसाब से कई फिचर्स हैं। बगैर चाबी के डंपर का गेट नहीं खुल सकता। स्टेयरिंग भी लॉक रहता है। इसमें जीपीएस सिस्टम भी है, लेकिन चोर ने जीपीएस सिस्टम बंद कर दिया है। ऐसा कार्य कोई विशेषज्ञ ही कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *